जलगांव में दर्दनाक हादसा: ट्रेन से कूदे यात्रियों को दूसरी ट्रेन ने रौंदा, 8-10 की मौत, 40 घायल

जन एक्सप्रेस/ महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के जलगांव जिले के परधाड़े रेलवे स्टेशन पर बुधवार शाम एक भयानक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। शाम करीब 4:42 बजे पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैलने से भगदड़ मच गई। अपनी जान बचाने के प्रयास में कई यात्री ट्रेन से कूद गए। दुर्भाग्यवश, उसी समय पास के ट्रैक पर तेज रफ्तार कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस आ रही थी, जिसने कई यात्रियों को अपनी चपेट में ले लिया।
8-10 की जान गई, दर्जनों घायल
हादसे में 8-10 यात्रियों की जान चली गई, जबकि 40 से अधिक लोग घायल हो गए। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, घटना उस जगह हुई जहां ट्रैक पर एक तीखा मोड़ था, जिसके चलते दूसरी ट्रेन के आने का अंदाजा यात्रियों को नहीं लग पाया।
ब्रेक लगाने से निकला धुआं, मच गई अफवाह
जानकारी के अनुसार, लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस (12533) के ब्रेक लगाने पर उसके पहियों से धुआं निकलता दिखा। यात्रियों ने इसे आग समझ लिया और अफवाह तेजी से फैल गई। घबराहट में कई यात्री ट्रेन के बाहर कूद गए। इसी दौरान, यशवंतपुर से हजरत निजामुद्दीन की ओर जा रही कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12629) दूसरी पटरी पर पहुंची और यह भीषण हादसा हो गया।
घटनास्थल पर हाहाकार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धुआं देखते ही यात्री डर गए और बाहर निकलने की कोशिश करने लगे। एक यात्री ने बताया, “हमें लगा कि ट्रेन में आग लग गई है। लोग बिना कुछ सोचे बाहर कूदने लगे। तभी दूसरी ट्रेन तेज रफ्तार से आई और सबकुछ खत्म हो गया।”
राहत और बचाव कार्य जारी
घटना के तुरंत बाद रेलवे और स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को पास के अस्पतालों में ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। मृतकों के परिजनों को सूचित किया जा रहा है।
रेलवे ने दिए जांच के आदेश
रेलवे मंत्रालय ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। प्रशासन ने यात्रियों से आग्रह किया है कि किसी भी आपात स्थिति में घबराएं नहीं और ट्रेन के कर्मचारियों के निर्देशों का पालन करें।