तृणमूल कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या

मुर्शिदाबाद । मुर्शिदाबाद जिले के भगवानगोला इलाके में शुक्रवार सुबह घर के पास एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हालांकि खबर लिखे जाने तक मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई थी। लेकिन स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इस हत्या का आरोप भगवानगोला पंचायत समिति के कृषि कर्माध्यक्ष एवं तृणमूल नेता गोलाप शेख पर लगा है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृतक का नाम बाबर अली (47) था। वह भगवानगोला थाना अंतर्गत महिषस्थली ग्राम पंचायत के रमना डांगापाड़ा का रहने वाला था। वह इलाके में तृणमूल कार्यकर्ता के तौर पर परिचित था। शुक्रवार सुबह बाबर अपने घर के बाहर टहल रहा था। तभी बदमाश उन पर कई गोलियां चलाकर भाग गए। गोली लगने से वह वहीं गिर पड़ा। परिजन और स्थानीय लोग उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना में तृणमूल नेता का नाम शामिल होने से इलाके में तृणमूल कांग्रेस का आपसी संघर्ष एक बार पुनः खुलकर सामने आ गया है। इसके अलावा, दिनदहाड़े गोलीबारी हो रही है और अपराधी इलाके से बिना किसी रोक-टोक के चले जा रहे हैं। इससे आम लोगों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।