18 फरवरी से शुरू होगा यूपी का बजट सत्र: , विकास को मिलेगी नई रफ्तार !

जन एक्सप्रेस/राज्य मुख्यालय: उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी 2025 से शुरू होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस सत्र में 20 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट प्रस्तुत किया जाएगा। वित्त विभाग ने बजट तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए विभिन्न विभागों से प्रस्तावों पर विचार-विमर्श शुरू कर दिया है।
बजट में इन क्षेत्रों को मिलेगा बढ़ावा
इस बार यूपी सरकार का बजट करीब आठ लाख करोड़ रुपये का होने का अनुमान है। सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, ऊर्जा, नगर विकास और ग्रामीण विकास जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों को प्राथमिकता देने जा रही है। बजट में प्रदेश के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए नई योजनाओं की घोषणा की जाएगी, जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
आबकारी नीति में होंगे बड़े बदलाव
कैबिनेट बैठक में आबकारी नीति में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। अब शराब दुकानों के नवीनीकरण की व्यवस्था खत्म कर दी गई है और प्रत्येक जिले में ई-लॉटरी के माध्यम से नए आवंटन किए जाएंगे। इसके अलावा, पहली बार प्रदेश में अंग्रेजी शराब, बीयर और वाइन की बिक्री के लिए संयुक्त दुकानों (कंपोजिट शॉप) की अनुमति दी गई है। यह निर्णय सरकार के राजस्व को बढ़ाने और शराब बिक्री को पारदर्शी बनाने के लिए लिया गया है।
नए विकास प्राधिकरण और चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार
सरकार ने शाहजहांपुर में नया विकास प्राधिकरण स्थापित करने की मंजूरी दी है, जिससे यह प्रदेश का 29वां विकास प्राधिकरण बनेगा। इसके तहत 32 गांवों को शामिल किया जाएगा, जिससे क्षेत्र के समग्र विकास को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा, लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में 500 बेड का नया ट्रॉमा सेंटर और पेशेंट यूटिलिटी कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। इस परियोजना पर 273 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जिससे मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी।