खेल
विनेश फोगाट के सिल्वर मेडल का इंतजार और बढ़ा, अब 16 को आएगा सीएएस फैसला
नई दिल्ली। भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में रजत पदक मिलने या नहीं मिलने पर सस्पेंस अभी भी बना हुआ है। खेल कोर्ट यानि कोर्ट ऑफ आर्बिरेशन फॉर स्पोर्ट्स (सीएएस) ने आज आने वाले फैसले की डेडलाइन को तीन दिन और बढ़ा दिया है।
वैसे इस मामले में पहले ही सुनवाई पूरी हो चुकी है। पहले फैसला 10 अगस्त को आना था, जिसे टालकर 13 अगस्त को देने को कहा गया था। लेकिन अब एक बार फिर फैसला टल गया है और अब 16 अगस्त को फैसला आ सकता है।
बता दें कि विनेश ने से उन्हें रजत पदक देने की मांग की थी। विनेश को 50 किग्रा कुश्ती के फाइनल से ठीक पहले 100 ग्राम ज्यादा वजन होने की वजह से डिसक्वालिफाई कर दिया गया था। इसके बाद विनेश ने खेल कोर्ट के सामने अपील की थी और उन्हें संयुक्त रजत देने की मांग की थी। विनेश की मांग का भारतीय खेल संघों ने भी समर्थन किया है।