उत्तर प्रदेशनई दिल्लीः
अफगानिस्तान में भूकंप से 800 लोगों की मौत 2500 से अधिक लोग धायल

जन एक्सप्रेस / नई दिल्ली : पूर्वी अफगानिस्तान के नंगरहर में 31 अगस्त 2025 को अफ़ग़ानिस्तान में तेज़ भूकंप 6.3 आया जिसमें 800 लोगों की मौत हो गई और 2500 से ज्याद लोग घायल हो गए भूकंप केंद्र जालालाबाद से 27 किमी दूर 10 किमी दूर ,10 किमी गहराई पर था तालिबान सरकार ने बचाव शुरू किया लेकिन इलाक़ों में मुश्किल का सामना का करना पड़ रहा है सबसे ज्याद तबाही के कुनार प्रांत में हुई है .कई गांव तो पूरी तरह से तबाह हो गए .






