दिल्ली/एनसीआर
सरकार के मंत्री सेंथिल बालाजी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे, मद्रास हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती

नई दिल्ली । तमिलनाडु सरकार के मंत्री सेंथिल बालाजी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सेंथिल बालाजी ने मद्रास हाई कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी है जिसमें हाई कोर्ट ने ईडी द्वारा सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी को वैध करार दिया।
मद्रास हाई कोर्ट ने 14 जुलाई को ईडी को कैश फॉर जॉब घोटाले के संबंध में पूछताछ के लिए बालाजी को हिरासत में लेने की अनुमति दी थी। बालाजी का नाम तमिलनाडु राज्य परिवहन विभाग में बस कंडक्टरों की नियुक्ति के साथ-साथ ड्राइवरों और जूनियर इंजीनियरों की नियुक्ति में कथित अनियमितताओं से जुड़ा है। सरकार में परिवहन मंत्री के रूप में बालाजी के कार्यकाल के दौरान 2011 और 2015 के बीच ये सभी नियुक्तियां की गईं।