देश
बोम्मई और येदियुरप्पा राज्यव्यापी दौरा शुरू करेंगे
बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता बी. एस. येदियुरप्पा मंगलवार को रायचूर से प्रदेश में पार्टी के चुनावी दौरे की शुरुआत करेंगे। राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। दोनों नेता ‘जन संकल्प यात्रा’ के तहत 25 दिसंबर तक 52 विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे। सत्तारूढ़ दल का यह दौरा ऐसे समय शुरू हो रहा है जब राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा राज्य से गुजर रही है।