देश

जम्मू में चुना गया भाजपा का मेयर

चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला था, जिसमें भाजपा को जीत मिली। हालांकि कांग्रेस के पार्षदों ने मतदान की प्रक्रिया का ही बहिष्कार कर दिया। कांग्रेस विधायकों का कहना है कि इस बार वोटिंग की प्रक्रिया को बदला गया है, जो गलत है। इन पार्षदों का कहना था कि सीक्रेट बैलेट पर वोटिंग होती रही है, लेकिन इस बार ओपन बैलेट वोटिंग हुई है। हालांकि इसके बाद भी कांग्रेस के मेयर उम्मीदवार द्वारकानाथ चौधरी को एक वोट मिला है।

जम्मू नगर निगम के कमिश्नर राहुल यादव ने बताया कि राजिंदर शर्मा को मेयर चुन लिया गया है और डिप्टी मेयर के तौर पर बलदेव सिंह बिल्लौरी को चुना गया है।  ‘मेयर के लिए आज चुनाव हुआ। कुल 59 मत पड़े हैं, जिनमें से 57 वोट राजिंदर शर्मा को पड़े हैं। इसके अलावा एक वोट अवैध करार दिया गया, जबकि कांग्रेस कैंडिडेट को एक वोट ही मिला।’ वहीं उपमेयर के चुनाव में बिलौरिया ने कांग्रेस की उम्मीदवार को सोनिका शर्मा को हरा दिया। दोनों ही पद बीते महीने खाली हो गए थे।

दरअसल मेयर रहे चंद्र मोहन गुप्ता और डिप्टी मेयर पूर्णिमा शर्मा से भाजपा ने इस्तीफा दिलवा दिया था। कहा जा रहा है कि इन लोगों को विधानसभा चुनवा से पहले पार्टी के संगठन को मजबूत करने में लगाया गया है। बता दें कि फिलहाल जम्मू-कश्मीर में वोटर लिस्ट तैयार करने का काम चल रहा है। इसके बाद अगले सप्ताह तक जम्मू-कश्मीर में वोटिंग हो सकती है। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर नगर निगम में कुल 75 पार्षद हैं। इनमें 44 भाजपा के हैं, जबकि कांग्रेस के पास 13 पार्षद हैं। इसके अलावा अन्य पार्षद निर्दलीय हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया, क्यों करना पड़ा चुनाव का बहिष्कार

चुनाव के बाद जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के प्रवक्ता रविंदर शर्मा ने मतदान की प्रक्रिया को लेकर विरोध जाहिर किया। उन्होंने कहा, ‘सदन में हमारे पास बहुमत नहीं था, लेकिन हमने उम्मीदवार उतारे थे।

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।
Back to top button