देश
राजनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिश में जुटी बीजेपी
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केरल में केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत की। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि हमने आज पीएम नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ का 93वां एपिसोड सुना। पीएम ने ‘मन की बात’ के सभी 93 एपिसोड में कभी भी राजनीति का उल्लेख नहीं किया। पीएम ने सामाजिक उत्थान के बारे में बात की है कि समाज के उत्थान में हम क्या भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने आर्थिक मुद्दों, देश में निर्यात बढ़ने, महिला सशक्तिकरण के बारे में बात की है। मैं आप सभी से यह निवेदन करना चाहता हूं कि भाजपा के हर जिला अध्यक्ष को बूथ स्तर पर सामूहिक रूप से ‘मन की बात’ को सुनने की पहल करनी चाहिए।