उड़ान भरते ही अकासा एयर के विमान में जलने की गंध
मुंबई: भारत में विमानों के साथ हादसा होना बंद नहीं हो पा रहा है। हफ्ते भर और एक महीना होता है हादसे की कोई न कोई खबर आ ही जाती है। शनिवार को भी एक बड़ा हादसा होते होते बचा। बेंगलुरु जा रहा अकासा एयर का एक विमान केबिन में जलने की गंध आने के कारण मुंबई एयरपोर्ट पर लौट आया। जांच में पता चला कि गंध एक पक्षी के विमान से टकराने के कारण आ रही थी।
उड़ान में कितने यात्री सवार थे इसकी तत्काल जानकारी नहीं मिल सकी। अधिकारी ने कहा, ‘मुंबई से बैंगलुरु के लिए अकासा एयर की उड़ान एकेजे1103 का संचालन विमान वीटी-वाईएई कर रहा था, केबिन में जलने की गंध के कारण विमान रास्ते से लौट आया।’ घटना पर एयरलाइन की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
इंजन में नहीं मिली कोई गड़बड़ी
डीजीसीए अधिकारी ने कहा, हालांकि, इंजन मापदंडों सहित कोई अन्य असामान्यता नहीं देखी गई। उन्होंने कहा, विमान के उतरने के बाद निरीक्षण के दौरान विमान के इंजन नंबर 1 पर पक्षी के अवशेष पाए गए। जलने की गंध पक्षी के टकराने के कारण थी। अकासा एयर ने इस साल 7 अगस्त को अपना परिचालन शुरू किया था।
विमान में बम होने की मिली थी धमकी
दो दिन पहले गुरुवार को मॉस्को से दिल्ली आ रही फ्लाइट संख्या एसयू 232 में बम होने की सूचना मिली थी। शुक्रवार तड़के लगभग 3.20 बजे यह विमान आईजीआई के रनवे संख्या 29 पर उतरा गया था। जहां फ्लाइट से 386 यात्री और 16 क्रू मेंबर को उतारा गया। इसके बाद विमान की जांच की गई जिसमे कुछ संदिग्ध नहीं मिला है।






