देश
हमेशा विवादों में घिरे रहे चिदंबरम
भारत में पी. चिदंबरम की गिनती उस शख्सियत में की जाती है जिन्हें पैसे को चलाने का हुनर बखूबी से आता है। भारत के पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम का जन्म 16 सितंबर 1945 को तमिलनाडु के गांव कनाडुकथन में हुआ था। उनका पूरा नाम पलानीअप्पन चिदंबरम है। उन्होंने अपनी आरंभिक शिक्षा मद्रास क्रिश्चियन सेकेंडरी स्कूल, चेन्नई से पूरी की। बोस्टन के हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से उन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री हासिल की। कॅरियर के शुरूआती दौर में चिदंबरम ने चैन्नई हाईकोर्ट में वकलात किया और 1984 में उन्हें वरिष्ठ वकील के तौर पर नामित किया गया। उन्होंने राज्यों के हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में वकालत की। परिवार में पत्नी नलिनी चिदंबरम और एक बेटा कार्ति चिदंबरम है।