देश

राष्ट्रीय शिक्षा नीति को खारिज करेगी कांग्रेस, जेपी नड्डा

कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को घोषणापत्र जारी किया। इसमें उसने ऐसे कई वादे किए हैं जिसको लेकर भाजपा जबरदस्त तरीके से ममलावर है। कांग्रेस ने कहा था कि सरकार बनने पर वह राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) को अस्वीकार करने के लिए एक राज्य शिक्षा नीति बनाएगी। इसको लेकर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर पलटवार किया है। जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मानसिक दिवालियापन से गुजर रही है। उन्होंने कहा कि हम सबका साथ सबका विकास में विश्वास रखते हैं लेकिन वे विभाजन करना चाहते हैं। राज्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू है और अब वे इसे हटाना चाहते हैं तो आप उनकी विचारधारा समझ सकते हैं।
कांग्रेस ने कहा है कि वह राष्ट्रीय शिक्षा नीति को खारिज करेगी और राज्य शिक्षा नीति लाएगी। कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने कहा, ‘‘अगर हम सत्ता में आते हैं तो यह जनता का सत्ता में आना होगा। हम इस तरह से शासन करेंगे। आप हमारा समर्थन करिये और हम अपने वादों को पूरा करेंगे। कांग्रेस ने वादा किया है कि प्रदेश में जाति एवं धर्म के आधार पर ‘नफरत फैलाने’ के लिए बजरंग दल और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) जैसे संगठनों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर भी बवाल जारी है। भाजपा लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रही है। हालांकि, कांग्रेस का कहना है कि बजरंग बली और बजरंग दल में अंतर है।

प्रियंका गांधी ने चुनाव प्रचार में कहा कि हर बार चुनाव आते ही आपका ध्यान भटक जाता है। आप जवाब ही नहीं मांगते। BJP के नेता जानते हैं कि जब जज्बाती मामला उठाकर वोट मिल रहा है तो काम क्यों करना? जाग जाओ… बहुत हुआ और BJP सरकार से पूछो कि आपने कर्नाटक में क्या किया? उन्होंने कहा कि मोदी जी को उनके लोग सर्वशक्‍त‍िमान, सर्वोपरि, सर्वश्रेष्‍ठ, व‍िकास पुरुष बताते हैं। मोदी जी कर्नाटक में आकर कहते हैं- मेरा सपना था, कर्नाटक को देश में व‍िकास की म‍िसाल बनाऊं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button