डिफेंडिंग चैंपियन्स ने इस सीजन का भी जीत से किया आगाज
हाई चेजिंग मुकाबले में बेंगलुरु वूमेंस ने 6 विकेट से हासिल की जीत

जन एक्सप्रेस/मनु शुक्ला/लखनऊ: वूमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का आगाज हो चुका है। जिसका पहला मुकाबला कल रॉयल चैलेंजर्स वूमेन और गुजरात जायंट्स वूमेंस के बीच वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला गया। जिसकी शुरुआत बेंगलुरु वूमेंस ने रॉयल अंदाज में की।
RCB वूमेंस ने 6 विकेट से जीता मैच
दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में RCB वूमेंस ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात वूमेंस की टीम ने बेथ मूनी के 56 और कप्तान गार्डनर की 79 रनों की ताबड़तोड़ पारी के बदौलत 201 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। चेजिंग के लिए उतरी RCB की टीम ने शुरुआती विकेट्स जल्दी खोने के बावजूद ऋचा घोष और एलिस पेरी की मैच विनिंग पारियों के बदौलत टारगेट को 18.4 ओवर्स में 6 विकेट्स शेष रहते चेस कर लिया। अपनी ताबड़तोड़ 64 रनों की पारी के लिए ऋचा घोष को प्लेयर ऑफ द मैच भी मिला
आज दूसरा मैच
टूर्नामेंट का दूसरा मैच आज मुंबई इंडियंस वूमेन और दिल्ली कैपिटल वूमेन के बीच शाम 7:30 बजे से वडोदरा में खेला जाएगा।