
जन एक्सप्रेस दिल्ली: दिल्लीवासियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। दिल्ली सरकार ने पुराने वाहनों पर लगी सख्त पाबंदी को हटाने का फैसला लिया है। अब राजधानी की सड़कों पर 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहन फिर से दौड़ते नजर आएंगे। सरकार ने इस फैसले के पीछे “तकनीकी कारणों” का हवाला दिया है और जल्द ही इससे जुड़ी औपचारिक गाइडलाइंस जारी करने की बात कही है।
इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। पर्यावरण सुरक्षा को लेकर सख्ती दिखाने वाली दिल्ली सरकार के इस अचानक बदले रुख को लेकर यूजर्स सरकार पर तंज कस रहे हैं। कई लोगों ने इसे चुनावी दबाव या राजनीतिक मजबूरी से जोड़कर भी देखा है।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत दिल्ली में 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों के चलने पर रोक लगी थी। लेकिन अब दिल्ली सरकार के इस यू-टर्न से जहां वाहन मालिकों को राहत मिली है, वहीं पर्यावरण प्रेमियों और प्रदूषण को लेकर चिंतित नागरिकों में चिंता भी बढ़ गई है। अब सबकी निगाहें सरकार की अगली गाइडलाइंस और NGT की प्रतिक्रिया पर टिकी हैं।