जौनपुर में शाहगंज विधानसभा के पूर्व विधायक रामपारस रजक ‘नाटे’ का निधन

जन एक्सप्रेस/जौनपुर:शाहगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता रामपारस रजक ‘नाटे’ का गुरुवार को निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे और उनका इलाज चल रहा था। उनके निधन से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
1991 में जीते थे चुनाव
राम पारस रजक ने 1991 में शाहगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीता था और विधायक के रूप में क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभाई थी।उनकी सरल और मिलनसार छवि ने उन्हें जनता के बीच अत्यंत लोकप्रिय बनाया। क्षेत्रीय नागरिक उन्हें स्नेहपूर्वक ‘नाटे’ नाम से बुलाते थे। उनके निधन की खबर सुनते ही समर्थकों और शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई।
क्षेत्रवासी हमेशा रखेंगे याद
उनके निधन से शाहगंज क्षेत्र ने न केवल एक नेता, बल्कि एक मार्गदर्शक और प्रेरणास्त्रोत खो दिया है। उनके द्वारा किए गए कार्य हमेशा क्षेत्रवासियों की स्मृतियों में जीवित रहेंगे।