शाहगंज में निःशुल्क नेत्र शिविर, 450 मरीजों का हुआ इलाज
गरीबों की सेवा में समर्पित नेत्र परीक्षण शिविर

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जौनपुर के शाहगंज क्षेत्र में तिलक स्मारक इंटरमीडिएट कॉलेज, ईशापुर में दो दिवसीय निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ. वेंकटेश श्रीवास्तव और राम किशोर यादव ने फीता काटकर किया। इस शिविर का आयोजन हिंदी भाषी फाउंडेशन, महाराष्ट्र के अध्यक्ष और समाजसेवी आनंद सिंह बंटी द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और जरूरतमंदों की मदद करना ही उनका उद्देश्य है।
450 मरीजों को मिला इलाज, दवा और चश्मे वितरित
शिविर के पहले दिन, 450 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया और निःशुल्क दवा व चश्मे वितरित किए गए। डॉ. वेंकटेश श्रीवास्तव ने मरीजों को आंखों की देखभाल और बीमारियों से बचाव के बारे में जानकारी दी। यह शिविर खासतौर पर गरीब और असहाय लोगों की सहायता के लिए आयोजित किया गया था, ताकि वे नेत्र संबंधी समस्याओं से राहत पा सकें।
स्थानीय लोगों का मिला भरपूर समर्थन
शिविर के सफल आयोजन में विद्यालय परिवार, आयोजक मंडल और स्थानीय लोगों का बड़ा योगदान रहा। बड़ी संख्या में लोग इस सेवा कार्य का हिस्सा बने और जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाने के प्रयास में सहयोग किया। इस तरह के प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव लाते हैं और गरीबों के लिए राहत का काम करते हैं।