
जन एक्सप्रेस/अमेठी: अमेठी जिले के कई किसानों के मवेशियों की अचानक मौत से हड़कंप मच गया है। किसानों का आरोप है कि उनकी भैंसें ज्ञानधारा पशुहार खाने के बाद बीमार पड़ीं और देखते ही देखते मर गईं। जगदीशपुर क्षेत्र के महमदपुर गांव में एक ही किसान की चार भैंसों की मौत हो गई, जबकि परवेजपुर गांव में भी एक मवेशी ने दम तोड़ दिया। इस घटना से किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है, जिससे वे बेहद परेशान हैं।
ज्ञानधारा पशुहार कंपनी पर गंभीर आरोप, प्रशासन से जांच की मांग
पीड़ित किसानों ने ज्ञानधारा पशुहार कंपनी पर लापरवाही और घटिया चारा बेचने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। किसानों का कहना है कि वे लंबे समय से अपने मवेशियों को यही चारा खिला रहे थे, लेकिन अचानक उनकी हालत बिगड़ने लगी और अब तक पांच भैंसों की जान जा चुकी है। इसको लेकर किसानों में भारी आक्रोश है, और वे प्रशासन से इस मामले की गहराई से जांच कराने की मांग कर रहे हैं।
किसानों में रोष, उचित मुआवजे और कार्रवाई की मांग
इस घटना के बाद क्षेत्र के अन्य किसान भी डरे हुए हैं और अपने मवेशियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। उनका कहना है कि यदि इस चारे में कोई जहरीला तत्व था, तो प्रशासन को इसकी तुरंत जांच करानी चाहिए ताकि भविष्य में कोई और नुकसान न हो। किसानों ने मांग की है कि उनके नुकसान की भरपाई के लिए उचित मुआवजा दिया जाए और इस तरह की लापरवाही करने वाली कंपनियों पर सख्त कार्रवाई हो।