25 जिलों में भारी बारिश के आसार
नई दिल्ली । देश के कई राज्यों में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने आज यानी 29 अगस्त को कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पहाड़ों पर हुई भारी बारिश से उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। जिससे यूपी के वाराणसी और प्रयागराज में बाढ़ जैसे हालात हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक यूपी, बिहार, एमपी, उत्तराखंड और हिमाचल के कई जिलों में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही केरल, तमिलनाडु समेत दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है।
इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए बताया है कि उत्तराखंड से लेकर त्रिपुरा तक भारी बारिश का दौर शुरू होगा। 3 सितंबर तक जारी रहने वाले इस बारिश में आंतरिक कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश, बिहार पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित हिमाचल, उत्तराखंड झारखंड और उड़ीसा में ऑरेंज येलो अलर्ट जारी किया गया है।
यूपी के 25 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज तेज हवा के साथ भारी बारिश (Heavy Rain Alert in UP) हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, संतकबीरनगर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, आजमगढ़, प्रयागराज, संत रविदास नगर, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया और देवरिया में आज यानी सोमवार को भारी बारिश का अलर्ट है। कमोबेस यही स्थिति अगले 2-3 दिन और रहेगी। इन जिलों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
दिल्ली में हो सकती है वर्षा
दिल्ली- एनसीआर का मौसम आज सुबह से थोड़ा बदला हुआ नजर आ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिन भर बादल छाए रहेंगे। कहीं कई तेज गर्जन के साथ हल्की बरसात होने के भी आसार है। गर्मी से भी कुछ राहत महसूस हो सकती है। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान 34 एवं 26 डिग्री रहने की संभावना है।
हिमाचल के 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश के 11 जिलों में होगी भारी बारिश। मौसम विभाग ने लाहुल-स्पीति जिले को छोड़ सभी जिलों के लिए जारी किया यलो अलर्ट। मौसम विभाग की चेतावनी, भूस्खलन होने के कारण सार्वजनिक सेवाएं भी प्रभावित हो सकती हैं।