मध्यप्रदेश
मुख्यमंत्री शिवराज ने चैत्र नवरात्रि पर बेटियों के साथ लगाए पौधे

भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने प्रतिदिन पौधरोपण करने के संकल्प के क्रम में बुधवार को चैत्र नवरात्रि के आरंभ पर बेटियों के साथ श्यामला स्थित उद्यान में बरगद, आँवला और चंपा के पौधे रोपे। इस मौके पर उन्होंने नवरात्रि की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यही कामना है कि देवी कृपा की वर्षा हम सब पर होती रहे।
मुख्यमंत्री चौहान के साथ बेटी शुभ्यांशी उपाध्याय ने अपने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। कुमारी हर्षाली, अंशिका, प्रिया और अंशिता ने भी पौधे लगाए। मुख्यमंत्री के साथ नसरूल्लागंज के सामाजिक कार्यकर्ता अजय सोनी ने अपने जन्म-दिवस पर पौधा रोपा। इस अवसर पर धीरज सोनी, देवेंद्र सोनी, जगदीश विश्वकर्मा, जगदीश गुर्जर, संतोष सोनी, सुश्री मानवी, आयुषी, आशी और अधिरा उनके साथ थी।