देश

नेता के पीएसओ की गाड़ी की टक्कर से राहगीर घायल, एफआईआर

Listen to this article

शिमला । राजधानी शिमला के उपनगर ढली में एक तेज़ रफ़्तार कार ने राहगीर को टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया। हादसे में राहगीर के पैर में चोट लगी है और उसका आईजीएमसी के आपातकालीन में उपचार चल रहा है। टक्कर मारने वाली कार रोहड़ू के एक कांग्रेस नेता के पीएसओ की बताई जा रही है। घायल व्यक्ति की पहचान नरेश वर्मा (42) निवासी ननखड़ी के तौर पर हुई है। नरेश वर्मा ढली में परिवार सहित रहता है। उसके पिता मेहर चंद वर्मा ने बताया कि शनिवार पूर्वान्ह 11 बजे ढली चौक पर पुलिस गुमटी के पास उसका बेटा सड़क क्रॉस कर रहा था, तभी तेज़ रफ़्तार कार ने टक्कर लगाई।

उन्होंने कहा कि नेता के पीएसओ की गाड़ी की टक्कर से उसका बेटा जख्मी हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि टक्कर लगने के बाद आरोपी गाड़ी सहित मौके से फरार हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने उसके बेटे को आईजीएमसी पहुंचाया। उधर, घायल नरेश वर्मा की तहरीर पर ढली पुलिस ने बीएनस की धारा 281, 125 (1) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है और कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button