देश
समाज के लोग जरूरतमंदों की मदद को आगे आये बांटे कंबल -रामचंद्र मिश्रा
बल्दीराय,सुल्तानपुर। इसौली विधानसभा क्षेत्र के हैधनाखुर्द गांव में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कंबल वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता रामचंद्र मिश्रा ने गरीब,असहाय व निराश्रितो को कंबल वितरण किया।इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में कितने ही ऐसे जरूरतमंद हैं जो आर्थिक व अन्य कारणों की वजह से सर्दी में गर्म कपड़ों का प्रबंध नहीं कर पाते। ठंड में गर्म कपड़ों का वितरण करने से सर्दी में उन्हें राहत देना बड़ा पुण्य का काम है। साथ ही उन्होंने अपील की जो समाज का सक्षम वर्ग है वह जरूरतमंदों की मदद करें।उनकी छोटी मदद जरूरतमंदों के लिए सर्दी में बड़ी राहत देगी।कंबल वितरण कार्यक्रम के आयोजक मनोज वर्मा ने बताया कि इस वितरण समारोह में तीन सौ कंबल वितरित किया गया।कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता घनश्याम मिश्रा ने किया।