गुजरात विधानसभा चुनावों से पहले राज्य की राजनीति गर्मायी हुई है और सभी दलों के नेता लगातार राज्य के दौरे कर रहे हैं। आज का दिन तो गुजरात के लिए काफी अहम है क्योंकि एक साथ कई बड़े नेताओं के कार्यक्रम यहां हैं। प्रधानमंत्री ने डिजिटल माध्यम से महापौरों के सम्मेलन का उद्घाटन किया तो दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी गुजरात पहुँच रहे हैं जहां पर वडोदरा में वह टाउन हॉल बैठक करेंगे। इस बीच भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी गुजरात के दौरे पर पहुँचे हैं। नड्डा ने गांधीनगर के पास भाजपा के किसान मोर्चा के कार्यक्रम में ई-बाइक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और किसानों के हित में मोदी सरकार की ओर से उठाये गये कदमों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि किसानों के बारे में बात तो सभी करते थे लेकिन मोदी सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 11 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में सालाना 6 हजार रुपए पहुंचाने का काम किया।
Related Articles
Check Also
Close - पीएम मोदी ने सोनिया गांधी को जन्मदिन की दी बधाई….17 hours ago