उत्तर प्रदेशजौनपुरराज्य खबरें
जमीनी विवाद में सात लोगों का शांति भंग में हुआ चालान

जन एक्सप्रेस/ शाहगंज: शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत अलग अलग स्थानों पर जमीनी विवाद समेत कई मामलों में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार कर शांति भंग की धारा में चालान भेज दिया।
क्षेत्र के छताईकला के रसूलपुर गांव में दो पक्षों में जमीनी विवाद के चलते मारपीट के मामले में एक पक्ष से अनिल यादव पुत्र शिवजोर, तीर्थराज पुत्र प्रदुम्न यादव,व दूसरे पक्ष से रेखा देवी पत्नी राम प्रताप यादव,राम प्रताप पुत्र दल सिंगार यादव,व कोहड़ा गांव निवासी रामकेश यादव पुत्र उमाशंकर यादव व निजामपुर गांव निवासी सतीराज बिंद पुत्र स्व देव नरायन बिंद को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर चालान भेज दिया। वहीं सरपतहा थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव निवासी विजय उर्फ बिट्टू पुत्र लालजी लोना को मामूली कहासुनी के चलते चालान भेज दिया गया।






