कांग्रेस सरकार पर उनके ही विधायक और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष लगा रहे हैं भ्रष्टाचार के आरोप- शर्मा
जयपुर । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान कांग्रेस की सियासत किस और बैठेगी यह तो भविष्य के गर्भ में है। लेकिन सचिन पायलट जिस तरीक़े के मुद्दे उठा रहे हैं, उससे कांग्रेस सरकार पर सवाल खड़े होते हैं। कांग्रेस सरकार के पास उनका कोई जवाब नहीं है। एक नहीं अनेक विधायक और अब तो सरकार के पूर्व मंत्री रहे और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रहे वो लोग भी सरकार पर भ्रष्टाचार के संगीन आरोप लगा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि एक बार फिर राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित परीक्षा में नकलचियों का गिरोह बीकानेर में पकड़ाया है। यह इस बात को साबित करता है कि इस परीक्षा को भी सरकार ईमानदारी से करवाने में असफल हुई है। अब आखिरकार मेहनत और परिश्रम करने वाले युवाओं का भविष्य अंधकार में जाता दिख रहा है। बेईमान लोगों का भविष्य इस सरकार में सुरक्षित लग रहा है