देश
विधायक ने बिजली निगम कार्यालय का निरीक्षण किया

सोनीपत । विधायक सुरेंद्र पंवार गुरुवार को ओल्ड डीसी रोड स्थित बिजली निगम कार्यालय में निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने एसई बिजली निगम को सोनीपत शहर में बिजली की पूर्ण आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
विधायक को एसई बिजली निगम सोनीपत ने बताया कि छह नए फीडर शुरू किए गए हैं, जिससे शहर के बिजली उपभेाक्ताओं को बगैर किसी व्यावधान के बिजली आपूर्ति करने में सहायता मिलेगी। 53 नए ट्रांसफार्मर एड किए जा चुके हैं। विधायक ने कहर है कि कुछ स्थानों पर बिजली की इंसुलेटिड तारें (कवर केबल) लगाई जाएं।
यह भी कहा कि शहर के किसी हिस्से में बिजली का कट जरूरी कार्य से लगना हो तो उसकी सूचना विभाग द्वारा एक दिन पहले जरूर दी जाए। बिजली निगम के शिकायत नंबर पर भी जिम्मेदार कर्मचारी की नियुक्ति हों, ताकि जिम्मेदारी के साथ उपभोक्तओं की शिकायतों का निवारण हो सके।