नए चिन्ह को लेकर उद्धव गुट का मंथन, बीजेपी पर किया तीखा हमला
राजनीतिक दांव -पेंच के चलते उद्धव ठाकरे की सरकार गिर गयी और बीजेपी के समर्थन से एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बने। एकनाथ शिंदे ने अपने गुट के विधायकों को असली शिवसेना कहा जिसके बाद महाराष्ट्र में शिवसेना दो धड़ों में बट गयी। सरकार गिरने के बाद ठाकरे और शिंदे गुट में अब शिवसेना पर अधिकार को लेकर जंग छिड़ी हुई है। हालांकि, फिलहाल आगामी चुनाव में दोनों में से कोई भी गुट इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे क्योंकि चुनाव आयोग ने शिवसेना के नाम और पार्टी सिंबल को फ्रीज कर दिया है। ऐसे में उद्धव ठाकरे के गुट को छटका लगा है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि 2016 में नोटबंदी के अपने फैसले के बाद प्रधानमंत्री ने अपना नाम और महत्व खो दिया है। उद्धव ठाकरे ने दावा किया कि यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उनसे 2019 लोकसभा चुनाव से पहले गठबंधन के लिए संपर्क किया था।