देश
छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान शुरू
जयपुर । राजस्थान में विभिन्न विश्वविद्यालयों और उनसे संबद्ध महाविद्यालयों में छात्र संघों के चुनाव के लिए शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया। कोरोना महामारी के कारण राज्य में छात्र संघ चुनाव दो साल के अंतराल के बाद हो रहे हैं। राज्य के प्रमुख शिक्षण संस्थान, जयपुर स्थित राजस्थान विश्वविद्यालय में लगभग 20,700 छात्र अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य भर में लगभग छह लाख छात्र-छात्राओं को अपने प्रतिनिधि चुनने का अवसर मिलेगा।