
जन एक्सप्रेस /मुस्कान चौबे /लखनऊ : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की स्क्वॉड के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द होने वाला है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुवात 19 फरवरी से होगी और फाइनल मुकाबला 9 मार्च 2025 को खेला जाने वाला है। जिसमे ऑस्ट्रेलिया ,साउथ अफ्रीका समेत और 4 टीमों ने प्लेयर्स के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ,सीनियर सिलेक्शन कमिटी के अध्यक्ष अजीत अगरकर के साथ आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी करेंगे। जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 इंग्लैंड के खिलाफ होने वाला वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा सकता है।
कौन होगा उप -कप्तान
फिर एक बार टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में ही मैदान पर उतरने वाली है। मगर उप-कप्तान कौन होगा इसकी जानकारी आज हो रहे प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जायेगी। सूत्रों के अनुसार गेंदबाज़ बुमराह का चयन न होने पर हार्दिक पांड्या हो सकते है उप-कप्तान।
बुमराह और शमी के फिटनेस पे सवाल
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का नाम निश्चित है, लेकिन उनकी फिटनेस एक चिंता बनी हुई है। शमी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से अपने फिटनेस को साबित करेंगे जबकि बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोट लगी थी। जिसके कारण दोनों के ही टीम में बने रहने पर उठ रहे है सवाल।