बिहार

विष्णुपद मंदिर में नीतीश के साथ मुस्लिम मंत्री इसराइल मंसूरी के जाने से विवाद

बिहार:  गया में स्थित प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर में मंत्री इसराइल मंसूरी के प्रवेश से विवाद हो गया है। मंदिर में गैर-हिंदुओं के प्रवेश की मनाही है। सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को विष्णुपद मंदिर में पहुंच कर पूजा-अर्चना की। इस दौरान मंत्री इसराइल मंसूरी भी उनके साथ मौजूद रहे। मुस्लिम मंदिर के मंदिर में प्रवेश पर कमेटी ने आपत्ति जताई है। बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने सीएम नीतीश कुमार से माफी मांगने की मांग की है।

बिहार सरकार में सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री इसराइल मंसूरी ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि उनका सौभाग्य है कि उन्हें विष्णुपद मंदिर में दर्शन करने का मौका मिला। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मंदिर में पूजा-अर्चना करते हुए फोटो सामने आई, जिसमें मंत्री इसराइल मंसूरी भी पीछे खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं।

मंदिर कमेटी ने जताई नाराजगी

मंदिर कमेटी के अध्यक्ष बिट्ठल ने इस पर नाराजगी जताई है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि मंदिर में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित है। यह परंपरा कब से चली आ रही है। उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि मुख्यमंत्री के साथ कोई मुस्लिम मंत्री भी है। अगर पता होता तो वे उन्हें मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया जाता। बताया जा रहा है कि मंत्री इसराइल मंसूरी के जाने के बाद पंडों ने भगवान से क्षमा मांगी और गर्भ गृह का शुद्धिकरण किया।

सीएम नीतीश कुमार सोमवार को गया आए थे। इस दौरान उन्होंने पितृपक्ष मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थलों का दौरा किया। उन्होंने विष्णुपद मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। इसराइल मंसूरी गया के प्रभारी मंत्री हैं, इसलिए सीएम के साथ वे भी मौजूद रहे।

बीजेपी विधायक की मंत्री इसराइल मंसूरी को बर्खास्त करने की मांग

बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने इस मामले पर सीएम नीतीश कुमार से माफी मांगने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सीएम ने करोड़ों हिंदुओं की भावनाएं आहत की है। मंदिर में स्पष्ट लिखा है कि दूसरे धर्म के लोग नहीं प्रवेश कर सकते हैं। बीजेपी विधायक ने कहा कि मंत्री इसराइल मंसूरी को बर्खास्त किया जाए।

मंदिर में हैं भगवान विष्णु के चरण

गया के प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर में भगवान विष्णु के चरण हैं। पितृपक्ष मेले के दौरान यहां भारी भीड़ उमड़ती है। लाखों लोग पितरों का तर्पण करके भगवान विष्णु के चरणों का दर्शन करते हैं।

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।
Back to top button