देश
750 बिस्तरों वाले अस्पताल का किया शिलान्यास
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के गांधीनगर में 750 बिस्तरों वाले आधुनिक अस्पताल की आधारशिला रखी। अस्पताल कच्छ रेडियोलॉजी एंड इमेजिंग सेंटर (केआरआईसी) द्वारा निर्माणाधीन है। शाह ने गांधीनगर के कलोल शहर के केआरआईसी कॉलेज परिसर में मंगलवार सुबह करीब साढ़े दस बजे अस्पताल का शिलान्यास भी किया। अमित शाह ने ट्वीटर पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि स्वस्थ भारत के सपने को साकार करते हुए मोदी जी समाज के हर वर्ग को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करा रहे हैं। कलोल और उमिया माता कंपनी लिमिटेड में 150 बिस्तरों वाला ईएसआईसी अस्पताल। एजुकेशनल ट्रस्ट के 750 बेड के आदर्श मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल का शिलान्यास।