वायरल
भाजपा युवा नेता आशीष मिश्रा मोनू ने जरूरत मंदो को चश्मा वितरण किया
जन एक्सप्रेस/अख्तर अली।
निघासन खीरी। निघासन विधानसभा के अन्तर्वेद मंडल के गांव झिन्ना पुरवा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा नि:शुल्क चश्मा वितरण कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि भाजपा युवा नेता आशीष मिश्रा मोनू पहुंच कर जरूरत मंदो को चश्मा वितरण किया।इस कार्यक्रम का आयोजन गांव के ही बूथ अध्यक्ष राजीव मिश्रा के आयोजन में किया गया। सभा को संबंधित करते हुए भाजपा युवा नेता ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमारे प्रधानमंत्री जी ने देश हित के लिए बहुत बडे काम किए है। हर घर को बिजली,सड़क पानी,की ब्यवस्था में काफी सुधार हुआ है।हर घर को बिजली,हर घर को गैस कनेक्शन, जरूरत मंदो को राशन किसान बिल को लेकर विपक्ष के कहने पर बिचवलिए किसानों को बरगलाने का काम कर रहा है किसानों के हित में बिल है।किसान जब चाहे तब मनचाहे दामों में अपनी फसल बेच सकता है।और कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जरूरत मंदो को आवास शौचालय दिए जा रहे है।कार्यक्रम का संबोधन सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय व नागेंद्र सिंह सेंगर ने भी किया।कार्यक्रम का संचालन महेश गुप्ता ने किया।इस दौरान, वीरेंद्र मिश्रा, शिव भगवान सिंह,प्रसन्न सिंह,हरीश पाण्डेय, लखपति पाण्डेय, रवि मिश्रा, प्रदीप शुक्ला,मनोज जयसवाल, संजय मिश्रा, राहुल निषाद, सर्वेश सिंह,रामनरेश चौबे,डा0अनुज सिंह समेत काफी लोग भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।