देश
अभिषेक ने दी है धमकी इसीलिए गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट पहुंचे
कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए कुर्मी समुदाय के 31 उम्मीदवारों ने कलकत्ता हाई कोर्ट का रुख किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि अभिषेक ने उन्हें सबक सिखाने की धमकी दी है। इसलिए पुलिस उन्हें झूठे मामलों में फंसा कर गिरफ्तार कर सकती है।
ऐसे में पहले से ही उन्हें गिरफ्तारी से राहत दी जानी चाहिए। इन उम्मीदवारों ने मांग की है कि हाईकोर्ट आदेश दे कि पंचायत चुनाव संपन्न होने तक उनके खिलाफ किसी भी तरह की कोई पुलिसिया कार्रवाई ना हो सके। याचिकाकर्ताओं ने कलकत्ता हाई कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजशेखर मंथा की एकल पीठ में याचिका लगाई है जिसे स्वीकार कर लिया गया है। इस पर जल्द सुनवाई होगी।