शाहगंज में झुका बिजली का पोल, बड़ा हादसा तय? जागेगा विभाग या होगा अनहोनी का इंतजार!

जन एक्सप्रेस/ जौनपुर: शाहगंज के पुरानी बाजार डफलटोला मोहल्ले में लगा लोहे का विद्युत पोल पूरी तरह जंग खाकर कमजोर हो चुका है और झुक गया है। यह कभी भी गिर सकता है, जिससे बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय लोगों ने कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से इसे बदलने की मांग की, लेकिन उनकी शिकायतों को नजरअंदाज कर दिया गया। अब लोग दहशत में हैं कि कहीं कोई अनहोनी न हो जाए।
शिकायतों के बावजूद नहीं जागा विभाग
स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। ऐसा लग रहा है जैसे बिजली विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। इलाके के लोग पोल के गिरने की आशंका से डरे हुए हैं, क्योंकि यह किसी भी समय लोगों की जान जोखिम में डाल सकता है।
एसडीओ ने दिया आश्वासन, लेकिन कब होगी कार्रवाई?
जब इस मामले पर एसडीओ विद्युत धर्मेंद्र गुप्ता से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जल्द ही जर्जर खंभे को बदलने की व्यवस्था की जाएगी और समस्या का समाधान किया जाएगा। हालांकि, स्थानीय लोगों को तब तक राहत नहीं मिलेगी जब तक पोल को बदला नहीं जाता। प्रशासन की लापरवाही को देखते हुए लोग आशंकित हैं कि कहीं देर न हो जाए।