देश
डॉक्टर बनने के लिए अंग्रेजी जरूरी नहीं, हिंदी में भी कर सकेंगे MBBS की पढ़ाई
केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह 16 अक्टूबर को मध्यप्रदेश के दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरान वह भोपाल में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की हिंदी में अनुवादित पुस्तकों का विमोचन करेंगे। इसका मतलब साफ है कि अब मेडिकल की पढ़ाई भी हिंदी में हो सकेगी। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों को बड़ी सौगात दे रही है। यह उन छात्रों के लिए बड़ी बात है जो हिंदी में अपनी पढ़ाई को जारी रखना चाहते हैं। अमित शाह के विमोचन के बाद ही मध्यप्रदेश में हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। पिछले कई दिनों से मध्य प्रदेश की सरकार लगातार इस पर काम कर रही है। देश में यह पहली बार होगा जब किसी राज्य में एमबीबीएस को लेकर हिंदी में पढ़ाई हो रही होगी।