उत्तराखंड

फैनई ने अंतिम छोर के व्यक्ति को विकास का लाभ देने पर दिया जोर

नई टिहरी । प्रमुख सचिव समाज कल्याण एल फैनई ने जिला सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली और इसमें विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने 2025 तक उत्तराखंड को सशक्त बनाने के लिए योजनाओं को जमीं पर उतारने के निर्देश दिए।

मंगलवार को नई टिहरी पहुंचे प्रमुख सचिव फैनई ने अधिकारियों की बैठक में कहा कि सशक्त उत्तराखंड-2025 के तहत जनपद के विकास की बुनियाद को विकास कार्यों को धरातल पर उतारकर विकास के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक उनका लाभ पहुंचाकर मजबूत करना है। प्रत्येक विभाग की योजनाओं, कार्यक्रमों एवं प्रगति की जानकारी लेते हुए जन जागरूकता कर योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के निर्देश दिए।

समाज कल्याण विभाग के कार्यक्रमों की जानकारी लेते हुए प्रमुख सचिव ने कहा कि ट्रांस जेंडर और बोना पेंशन के संबंध में भी प्रचार-प्रसार करें। चिकित्सा एवं समाज कल्याण विभाग आपसी समन्वय से दिव्यांगों के शत प्रतिशत यूडीआईडी कार्ड बनाये। कृषि विभाग की समीक्षा में प्रमुख सचिव ने कहा कि कृषकों के खेतों, फसलों को हुए नुकसान के तहत बीमा पालिसी की क्लेम धनराशि कृषकों को समय के अंतर्गत दिलाएं। जनपद के वास्तविक विकास एवं व्यावहारिक समस्याओं के समाधान को प्रत्येक माह समीक्षा की जायेगी।

जनपद से शुरू नवाचार पहल अपणु स्कूल-अपणु प्रमाण के बारे में डीएम डा. सौरभ गहरवार ने बताया कि इसके तहत प्रथम चरण में 12वीं के बच्चों के प्रमाण पत्र स्कूल स्तर पर ही बनाए गये हैं। ताकि छात्रों को प्रमाण पत्रों के लिए भटकना न पड़े। 10,11 और 12वीं के अब तक 70 प्रतिशत प्रमाण पत्र बना दिए गये हैं। जनपद में सबसे अधिक छात्रों के डीजी लॉकर भी बनाए गये हैं।

सीडीओ मनीष कुमार ने बताया कि जनपद में वेस्ट प्रैक्टिसेज के अन्तर्गत मूलभूत सुविधाएं देकर एडवेंचर एवं अन्य पर्यटक गतिविधियां बढ़ाकर टूरिस्ट को बढ़ावा दिया जा रहा है। घुत्तू ट्रैकिंग जंक्शन सेंटर और पंतवाड़ी ट्रैकिंग जंक्शन सेंटर को विकसित करने के साथ ही क्षेत्र के घरों को होम स्टे के रूप में विकसित किया जा रहा है।

बीस सूत्रीय कार्यक्रम के अन्तर्गत कार्यान्वयन समितियों, रैंकिंग मानकों, स्थलीय सत्यापन, जीओ टैगिंग आदि की जानकारी देते हुए बताया कि बीस सूत्रीय कार्यक्रम में जनपद टिहरी गढ़वाल ने अप्रैल, 2022 से फरवरी, 2023 तक प्रदेश के समस्त 13 जनपदों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button