बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया स्व.पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव का प्रथम पुण्य तिथि
पत्रकारों सहित सैकड़ों गणमान्यों ने नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सबरहद गांव निवासी पत्रकार, रोजगार सेवक, आरटीआई एक्टिविस्ट स्व. आशुतोष श्रीवास्तव की प्रथम पुण्य तिथि बलिदान दिवस के रूप में मंगलवार की शाम सबरहद स्थित रामलीला मंचन स्थल पर मनाया गया। इस दौरान आजतक के जिला संवाददाता राजकुमार सिंह, संतोष श्रीवास्तव, मुन्ना सिंह, पत्रकार संघ शाहगंज के अध्यक्ष विनोद साहू, महामंत्री राकेश अग्रहरि, विनोद श्रीवास्तव, आशीष मौर्य, कमला विश्वकर्मा, अमलेंद्र गुप्ता, क्राइम रिपोर्टर सुजीत मिश्रा आदि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया। संचालन सुशील सेठ बागी ने किया।
मंगलवार की दोपहर से ही पूरे जनपद के पत्रकार और गणमान्य सहित ग्रामीण एवं शुभचिंतक जुटने लगे थे। शाम को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर सभी ने वीरगति को प्राप्त पत्रकार को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए उनके द्वारा किये समाजिक कार्यों एवं असत्य के खिलाफ लड़ाई पर प्रकाश डाला गया।
श्रद्धांजलि सभा के दिन पूरे सबरहद में जगह जगह पोस्टर लगाए गए थे जिसमें लिखा था आशु भईया हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल ज़िंदा हैं। आशुतोष श्रीवास्तव जी के एक एक बूंद खून के कतरे का हिसाब लिया जाएगा।
भाजपा नेता सूर्य प्रकाश सिंह मुन्ना ने आषुतोष के कृतित्व व्यक्तित्व की सराहना कर इन्हें शहीद बताया। कहा भू माफिया गो तस्कर गोकशी धर्मांतरण के विरुद्ध लड़ते हुए अपना बलिदान दे दिया। अभी भी आरोपित खुले आम घूम रहे हैं। परिजनों को आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल पूरी घटना का ब्योरा दे आरोपितो को दंड दिलाया जायेगा। वहीं बलिदानी पत्रकार के बड़े भाई संतोष श्रीवास्तव, विनोद साहू, अमलेंद्र गुप्ता, राजकुमार सिंह, सुजीत मिश्रा, सर्वेश चंद्र शास्त्री आदि वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया।
बताते चले की 13 मई 2024 को पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की क्षेत्र के इमरानगंज चौराहे के पास दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। 46 वर्षीय आशुतोष श्रीवास्तव पुत्र स्व योगेन्द्र श्रीवास्तव सबरहद गांव निवासी थे। वे पत्रकारिता के साथ साथ सोंधी ब्लाक में रोजगार सेवक पद पर तैनात रहे। निर्भीक पत्रकार गांव व आसपास के गांव में हो रहे गोकशी और गो तस्करों और भू माफियाओं की खबर प्रमुखता से लिखते रहे। खबर के चलते दर्जनों तस्कर जेल में हैं या क्षेत्र छोड़ चुके हैं। इसी कारण इनके तमाम दुश्मन हों चुके थे।
उक्त हत्याकांड में चार नामजद आरोपी बनाए गए थे। जिसमें से मुख्य आरोपी अभी तक खुलेआम घूम रहा है। शासन प्रशासन उस पर कानून का शिकंजा कसने में अभी तक नाकाम है। श्रद्धांजलि सभा मे मौजूद लोगों मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार करने की मांग की।
इस दौरान पत्रकार राकेश अग्रहरि, अमित श्रीवास्तव, अर्पित श्रीवास्तव, डा आर के वर्मा, डा आलोक पालीवाल, आनन्द सिंह, राजेश चौबे,अमलेन्द्र गुप्ता, अखिलेश चन्द्र मिश्र, नौशाद मंसूरी, नीरज अग्रहरि, अक्षत अग्रहरि, विवेक श्रीवास्तव, दीपक गुप्ता, मनोज जायसवाल, दिवाकर मिश्रा, चंदन जायसवाल, दिवाकर मिश्रा, दीपक सिंह, चंदन अग्रहरि, विशाल सोनी सहित सैकड़ों गणमान्य उपस्थित रहे।