खेल

गेंदबाज के खाते में विकेट देना कैसा रहेगा: अश्विन

Listen to this article

भारत के शीर्ष ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने रविवार को कहा कि जब गेंद फेंकने से पहले गेंदबाजी छोर पर क्रीज छोड़कर आगे निकलने के लिए बल्लेबाज रन आउट होता है तो ‘समझदारी दिखाने’ के लिए गेंदबाज के खाते में विकेट जुड़ना चाहिए। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की नियमावली के अनुसार भारत क ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा का तीसरे वनडे में इंग्लैंड की चार्ली डीन को रन आउट करना पूरी तरह से वैध था लेकिन फिर भी इसे लेकर लोगों की विभाजित प्रतिक्रिया आई जब कई लोगों ने इसका समर्थन किया लेकिन स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन और सैम बिलिंग्स जैसे इंग्लैंड के क्रिकेटरों ने नाखुशी जताई।

इस तरह के रन आउट को ‘मांकडिंग’ (भारत के पूर्व खिलाड़ी वीनू मांकड़ के नाम पर) कहे जाने पर आपत्ति जताने वाले अश्विन भी इस बहस में उतर गए हैं और उन्होंने गेंदबाज के लिए बहादुरी पुरस्कार की सिफारिश की। इंग्लैंड के क्रिकेटर बिलिंग्स ने ट्वीट करके एडंडरसन से पूछा, ‘‘कल्पना कीजिए कि जेम्स आप कितने और विकेट हासिल कर सकते थे।’’ अश्विन ने बिलिंग्स के ट्वीट का जवाब देते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘वास्तव में यह एक अच्छा विचार है।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘अत्यधिक दबाव के हालात में विकेट लेने में दिखाई गई समझदारी और उस विकेट को लेने के बाद निश्चित आलोचना का सामना करने से निपटने के लिए यह विकेट गेंदबाजों के खाते में देना कैसा रहेगा।’’ भारतीय महिला टीम ने शनिवार को लॉर्ड्स में इंग्लैंड को हराकर तीन मैच की श्रृंखला में क्लीन स्वीप करते हुए दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को विदाई दी। हालांकि गेंदबाज दीप्ति शर्मा के अंतिम विकेट के लिए डीन को रन आउट करने से विवाद हो गया। दीप्ति के गेंद फेंकने से पहले ही डीन गेंदबाजी छोर पर काफी आगे निकल चुकी थी और भारतीय गेंदबाज ने उन्हें रन आउट करके भारत को जीत दिला दी।

Show More

Related Articles

Back to top button