देश
चाचा-भतीजे के बीच नहीं कम हुई तल्खी
समाजवादी पार्टी के संरक्षण और पूर्व मुख्य मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार के मौके पर मुलायम कुनबे का एक साथ खड़े होना पारिवारिक मसला था, इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था। यह बात एक बार फिर सिद्ध हो गई है। राजनीति के अखाड़े में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल यादव के रिश्ते मुलायम होते नहीं दिख रहे हैं। इस बात का एहसास तब हुआ जब अखिलेश ने लखीमपुर के गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे सपा प्रत्याशी समाजवादी पार्टी ने चुनावी प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की घोषणा की। सपा मुखिया अखिलेश यादव समेत कुल 39 प्रचारक हैं। सपा ने आयोग को सूची सौंप दी है।