जौनपुर

सेटेरिया कृमि निकाल पशु चिकित्सक ने घोड़े को दी आंख की रोशनी

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: घोड़ों की आंखों में प्रवेश कर उन्हें अंधा करने वाला सेटेरिया नामक कीड़ा क्षेत्र के बड़नपुर गांव निवासी पशु पालक शिवपूजन उपाध्याय के घोड़े में पाया गया। जिसे रविवार को सर्जरी के माध्यम से आंख के बाहर निकाला गया।

पशुपालक की मानें तो लगभग दो माह से घोड़े की दाईं आंख पर लालिमा और सूजन रही, साथ ही उसे कम दिखाई भी दे रहा था। जिलेभर में पशुपालक ने मामले में दौड़ लगाई, लेकिन विभाग के चिकित्सकों के लिए यह मामला काफी टेढ़ा रहा।जब मामले की जानकारी अढ़नपुर स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय पर पूर्व में तैनात रहे पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर आलोक सिंह पालीवाल को हुई तो वह रविवार को घोड़े के आंख की सर्जरी कर कीड़े को बाहर निकाला। सर्जरी के बाद घोड़े के आंख की रोशनी वापस आई देख पशु पालक ने चिकित्सक के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस मामले में डाक्टर पालीवाल ने बताया कि यह एक प्रकार का परजीवी कीड़ा होता है, जो मादा एनाफिलीज नामक मच्छर के काटने से पैदा होता है। हालांकि ऐसे मामले कभी कभी मिलते हैं। जो घोड़ों की आंखों में प्रवेश कर उन्हें नुकसान पहुंचा देते हैं। उन्होंने निकाले गए कीड़े की लंबाई चार से पांच सेंटीमीटर बताया।

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button