भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री के भतीजे पर नाबालिग को भगाने का आरोप

जन एक्सप्रेस/अमेठी : अमेठी जनपद के मोहनगंज थाना क्षेत्र में एक भाजपा नेता के भतीजे पर नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने और नकदी चोरी का गंभीर आरोप लगा है। पीड़िता की मां द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, उनकी 16 वर्षीय पुत्री 8 जून की रात गांव के रवि पुत्र रमेश कुमार, बादशाहीन पुत्र लक्ष्मी नारायण और रामबचन के साथ घर से भाग गई। लड़की के साथ-साथ घर में रखे 80,000 रुपए नकद भी गायब हो गए। परिजनों ने काफी खोजबीन की और अंततः पीड़िता रायबरेली में मिली। पीड़िता की मां का कहना है कि रवि, भाजपा के पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक सुरेश पासी का भतीजा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की विवेचना उपनिरीक्षक सुरेश कुमार दीक्षित कर रहे हैं।
मामला राजनीतिक रूप से भी संवेदनशील बनता जा रहा है और स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बना है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, भले ही वह किसी भी राजनीतिक रसूखदार से जुड़ा हो।






