श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए शोभा यात्रा निकाल मांगी सहयोग निधि
जन एक्सप्रेस संवाददाता
ककवन (बिल्हौर)। कस्बे मे विश्व हिन्दू परिषद की ओर राम मंन्दिर निर्माण हेतु शोभा यात्रा निकाल कर आर्थिक सहयोग की आपील की और जागरूक किया । विश्व हिन्दू परिषद की ओर से निकाली गई ककवन कस्बा भर मे शोभा यात्रा निकाली गई हनुमान मंदिर से लेकर ककवन के राठौर मार्केट तक निकाली गई शोभा यात्रा मे भव्य रथ का संचालन भी किया गया और भव्य श्री राम के जयकारों ककवन गूंज गया कार्यक्रम के दौरान अगामी दिनों मे मंन्दिर के भव्य निर्माण के लिए व्यापारियों से ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग की अपील की कार्यक्रम मे मुख्य रूप से आरएसएस के विभाग कार्यवाह रमेश कुशवाहा, जिला प्रचारक मानवेन्द्र सिंह, विहिप जिला मंत्री अरविन्द, जिला शरीरिक शिक्षा प्रमुख रोहित सिहं, आरएसएस खण्ड कार्यवाह दिलीप मण्डल, अध्यक्ष (भाजपा) अमित प्रताप सिंह, राजू दुबे,बीर बहादुर सिंह, अखिलेश अवस्थी, मिन्टु दुबे, अमरनाथ राजपूत, राजेश शुक्ला, अवधेश कोरी, धनंजय यादव, नीरज श्रीवास्तव, छुटकू सिंह, राम सिंह चक्रवर्ती, अजय दीप, धर्मेन्द्र सिंह,आदि स्वंय सेवक संघ के सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।