देश

बिना रॉयल्टी के बजरी भरे डंपर ले जाने पर को लेकर हुआ विवाद, रॉयल्टी कर्मियों की स्कॉर्पियो में लगाई आग

चित्तौड़गढ़ । जिले में अवैध तरीके से बजरी परिवहन करने वालों के हौंसले बुलंद है। इनके खिलाफ कोई पुख्ता कार्रवाई भी नहीं हो रही है। इसकी बानगी शुक्रवार को देखने को मिली। बिना रॉयल्टी चुका अवैध रूप से डंपर ले जाने से रोकने का प्रयास करने पर रॉयल्टी कर्मियों को मुंह की खानी पड़ी। अवैध रूप से बजरी परिवहन करने वालों ने इनकी स्कॉर्पियो में आग लगा दी। मामले की जानकारी मिलने के बाद कपासन थाना पुलिस एवं डिप्टी ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली है। वाहन मालिक को मौके पर बुलाया गया है। फिलहाल इस मामले में प्रार्थी के रिपोर्ट देने का इंतजार किया जा रहा है। वहीं पुलिस ने हमला करने वालों के एक वाहन को भी जब्त कर लिया है, जो कि भागते समय दुर्घटना का शिकार हो गया था।

कपासन थानाधिकारी रतनसिंह ने बताया कि जिले में हाल ही में रॉयल्टी के नाके लगे हैं। ऐसे में अवैध रूप से जो बजरी परिवहन में लगे वाहनों को ठेकाकर्मी के आदमी रोक रहे हैं। शुक्रवार को राशमी क्षेत्र से बिना रॉयल्टी चुकाए दो डंपर बजरी भर कर निकले थे, जो कपासन थाना क्षेत्र में पहुंचे। इनका पीछा एक स्कॉर्पियो में रॉयल्टी ठेकाकर्मी कर रहे थे। स्टेशन की पांडोली गांव में दोनों ही पक्ष में गहमागहमी हो गई। ऐसे में डंपर चालक बजरी को एक स्कूल के पास खाली कर के भाग गए। रॉयल्टी कर्मियों की स्कॉर्पियो स्टेशन की पांडोली गांव में से गुजरते हुवे एक नाली में फंस गई। वहीं अवैध रूप से बजरी ले जाने वालों की संख्या ज्यादा थी। ऐसे में ठेकाकर्मी के दो-तीन कर्मचारी मौके से स्कॉर्पियो छोड़ कर भाग छूटे। लोगों ने अवैध रूप से बजरी परिवहन करने वालों ने स्कॉर्पियो में आग लगा दी। स्टेशन की पांडोली गांव में हुई गहमा गहमी की घटना से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीण घरों से बाहर निकल आए तो लोगों को भागते और स्कार्पियो को जलते देखा। लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। इस पर कपासन डिप्टी अनिल सारण, कपासन सीआई रतनसिंह मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि अवैध रूप से बजरी परिवहन करने को लेकर यह विवाद हुआ है। ऐसे में पुलिस ने जली हुई स्कॉर्पिओ को जब्त कर के थाने पर ले गई। जांच की तो पता चला कि हड़बड़ाहट में भगाने के दौरान अवैध रूप से बजरी परिवहन करने वालों का वाहन भी गांव के निकट ही दुर्घटना का शिकार हो गया। इस पर इसे भी जब्त कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जिस स्कॉर्पियो में आग लगी थी वह नारेला निवासी कुलदीप सिंह के नाम पर है। इसे कपासन थाने बुलाया है। इसने रॉयल्टी ठेकेदार के यहां पर स्कॉर्पियो किराए पर लगाने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button