राजधानी में पुरानी जर्जर इमारत गिरी: एक व्यक्ति की मलबे में दबने से मौत
जयपुर ।कोतवाली थाना इलाके में स्थित चांदपोल बाजार एरिया में पुरानी इमारत तोप खाना में रविवार-सोमवार की मध्यरात्रि डेढ़ बजे एक पुरानी जर्जर इमारत गिर गई। इस हादसे में कमरे में सो रहा एक व्यक्ति मलबे में दब गया। सूचना मिलने पर सिविल डिफेंस की टीम सहित पुलिस मौके पर पहुंच कर मलबा हटाने का काम शुरू किया। टीम ने तीस मिनट की मशक्कत के बाद मलबे में दबे व्यक्ति को बाहर निकाल कर एसएमएस लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थानाधिकारी राजेश ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली की चांदपोल बाजार तोपखाना में बिल्डिंग गिर गई है और इसमें कुछ लोगों के दबने की जानकारी है। इस पुलिस ने यह जानकारी डिफेंस को साझा की । इस पर पुलिस और सिविल डिफेंस टीम मौके पर पहुंच कर मलबा हटाने का काम शुरू किया। जहां टीम ने करीब तीस मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद मलबे में दबे मोहम्मद रहीस (51) को मलबे से बाहर निकाल कर 108 एम्बुलेंस की मदद से एसएमएस लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को मोर्चरी में रखवाया। जानकारी के अनुसार मृतक मोहम्मद रहीस इस मकान में अपने चार भाइयों के साथ रहता था। बिल्डिंग का जो हिस्सा गिरा उस हिस्से में मोहम्मद इकबाल अपनी पत्नी और बेटे के साथ रहता था। घटना से तीन दिन पहले ही उसकी पत्नी और बेटा अकोला (महाराष्ट्र) चले गए थे। मोहम्मद की पत्नी अकोला की हैं। पुलिस आकोला में मोहम्मद रहीस की पत्नी की जानकारी जुटा रहे हैं। इसके बाद उन्हें सूचना देकर जयपुर बुलाया जाएगा। मृतक की पत्नी और बेटे के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।