बाइकर बडी-3 का पच्चीस दिसम्बर को होगा शुभारंभ
जयपुर । हर साल की तरह इस साल भी बहुप्रतीक्षित बाइकर बडी-3 का आयोजन पूरे उत्साह के साथ किया गया। बाइकर बडी-3 का पच्चीस दिसम्बर को शुभारंभ होगा। जिसमें रैली, म्यूजिकल नाईट सहित अवार्ड कार्यक्रम रहेगा। इस आयोजन का पोस्टर विमोचन प्रवीण व्यास, इमरान जाफर और तन्वी खान ने टीम के संस्थापकों ताहिर और कहानवी के साथ किया।
संस्थापक ताहिर और कहानवी ने बताया कि बाइकर बडी अपने तीसरे संस्करण में मोटरबाइकिंग के जुनून को सामाजिक उद्देश्यों जैसे युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य समर्थन और पर्यावरण जागरुकता से जोड़ने की अनोखी पहल है। इस साल का संस्करण राइडर्स और समुदाय के लिए और भी उत्साहजनक गतिविधियों के साथ आ रहा है। इस कार्यक्रम की खास बात थी दुनिया के पहले बाइकर अवेयरनेस कैलेंडर का विमोचन। यह अनोखा कैलेंडर उन राइडर्स को सराहता है, जिन्होंने सुरक्षित राइडिंग प्रथाओं और हरे-भरे पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह पहल न केवल उनके प्रयासों का सम्मान करती है बल्कि अन्य लोगों को भी जिम्मेदारी से राइड करने और पर्यावरणीय स्थिरता में योगदान देने के लिए प्रेरित करती है।
संस्थापक ताहिर और कहानवी ने मोटरसाइक्लिंग समुदाय को मजबूत बनाने के अपने मिशन को दोहराते हुए कहा कि “हम बाइकर बडी के माध्यम से एक ऐसा मंच बनाना चाहते हैं। जो मोटरबाइकिंग की भावना का उत्सव मनाने के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य और पर्यावरणीय देखभाल जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को भी संबोधित करे।