भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राठौड ने सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र कार्यालय उद्घाटन किया
जयपुर । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने शुक्रवार को चंबल पावर हाउस रोड पर सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर मदन राठौड़ ने कहा कि आपके क्षेत्र के लाडले विधायक गोपाल शर्मा को मैं तो सरस्वती पुत्र समझता था। दुर्गा की शक्ति भी इनके अंतःकरण में विद्यमान है। उद्घाटन समारोह में शामिल लोगों के मन में भी आपके प्रति बहुत विश्वास है कि यह हमारी सेवा करेंगे। गोपाल शर्मा ने विधायक को दायित्व प्राप्त किया वह सबके आशीर्वाद से निभाएंगे। इन्होंने जनसुनवाई के लिए इस सेवा भवन कार्यालय यहां पर उद्घाटन किया है। मैं सोचता हूं कि यह एक अनुकरणीय कार्य किया है। सभी विधायकों को जन सेवा के लिए समर्पित रहने की जरूरत है। जनता आपसे बहुत उम्मीद रख करके बैठी है। जनता यह मानती है कि हमारा जनसेवक हमारी समस्याओं को दूर करने का काम करेगा। गोपाल शर्मा निश्चित रूप से सभी अपेक्षाओं को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। आदरणीय गोपाल जी को मैं बहुत पहले से जानता हूं। मैं बचपन से इनको जानता हूं । शिक्षा पूरी करने के बाद आप साधु वेश में पाली आश्रम आए थे। गोपाल शर्मा सरस्वती पुत्र है। कलमकार है। कलम के धनी है। चाहे अयोध्या की वह कार सेवा का कार्यक्रम हो। चाहे उत्तर प्रदेश में वह मैनपुरी का चुनाव हो। उन सब ने में आपने अपनी कलम का कीर्तिमान स्थापित किया। संघर्ष किया। मैं आपको बताऊं कि जिस समय गोलियां चल रही थी, जिस समय वहां पर कार सेवक अयोध्या में ढांचे पर कार सेवा के लिए तैयार खड़े थे। आपने वहां पर जान की परवाह नहीं की और वहां पर पहुंचे और वह सब दृश्य और आकलन किया। कार सेवा से कार सेवा पुस्तक लिखी। मैं सोचता हूं कि इस सिविल लाइंस क्षेत्र के नागरिकों के लिए एक हीरा मिल गया है जो निश्चित रूप से आपकी सेवा के लिए कृत संकल्पित रहेगा।