देश

मेजा बांध पर हर्षोल्लास से मनाया गया जिला स्तरीय जल महोत्सव

Listen to this article

भीलवाड़ा । राजस्थान जल महोत्सव-2024 के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को मेजा बांध पर हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस महोत्सव का उद्देश्य जल संचय और संरक्षण के प्रति जागरुकता फैलाना था। कार्यक्रम में विधायक अशोक कोठारी, जिला कलक्टर नमित मेहता, और जिला परिषद सीईओ चंद्रभान सिंह भाटी सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए।

समारोह की शुरुआत मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना से हुई, जिसे विधायक अशोक कोठारी, जिला कलक्टर नमित मेहता, और जिला परिषद सीईओ चंद्रभान सिंह भाटी ने किया। इसके बाद स्कूली छात्र-छात्राओं ने जल के महत्व को प्रदर्शित करते हुए सांस्कृतिक लोकनृत्य प्रस्तुत किए। महिलाओं ने मंगल गीत गाए और भजन गायकों ने भक्ति संगीत से समां बांधा। इसके साथ ही प्रश्नोत्तरी और खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

अपने संबोधन में जिला कलक्टर नमित मेहता ने जल महोत्सव के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, राजस्थान में सदियों से जल को आराध्य माना गया है और इसका संरक्षण हमारी संस्कृति का हिस्सा है। इस वर्ष की अच्छी वर्षा से राज्य के 250 से अधिक तालाब और बांध ओवरफ्लो कर रहे हैं, जो प्रकृति की कृपा का संकेत है। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत घर-घर पानी के कनेक्शन पहुंच चुके हैं, लेकिन हमें परंपरागत जल स्रोतों का भी संरक्षण करना होगा।

विधायक अशोक कोठारी ने कहा, प्रकृति हमें जितना देती है, उससे कई गुना अधिक हमें लौटाती है। जल संरक्षण हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है और हमें जल स्रोतों को स्वच्छ एवं अतिक्रमण मुक्त रखना चाहिए।ष् उन्होंने सभी को जल और वायु को दूषित नहीं करने की शपथ दिलाई।

समारोह में उपस्थित लोगों ने शपथ ली कि वे तालाब और नदियों को प्रदूषित नहीं करेंगे और जल संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। साथ ही, पारंपरिक जल स्रोतों की साफ-सफाई और संरक्षण की जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया गया।

मेजा बांध पर आयोजित इस जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ-साथ जिले के अन्य भरे हुए जलाशयों पर भी जल महोत्सव के कार्यक्रम आयोजित किए गए। अनेकों ग्राम पंचायतों और गांवों में भी उत्सव का आयोजन हुआ। इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य प्रकृति के प्रति आभार व्यक्त करना और जल संचय के महत्व को उजागर करना था।

कार्यक्रम में प्रधान शंकर लाल कुमावत, अधीक्षण अभियंता सोजी प्रतिहार, अधिशासी अभियंता सीएल कोली, हिमांशु मंडिया, एईएन अब्बास अली खान, हेमराज, सरपंच छोटू सिंह, एमपी सिंह, और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। साथ ही, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, अध्यापक, और नगर एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button