देश

जयपुर में रिमझिम बारिश का दौर जारी, 15 जिलों में अलर्ट

Listen to this article

जयपुर । प्रदेश के उत्तर पूर्वी इलाकों में सक्रिय परिसंचरण तंत्र के असर से मानसून कई जिलों में सक्रिय है। इससे बारिश का दौर लगातार जारी है।

भरतपुर, करौली, धौलपुर, जयपुर, अलवर, दौसा जिलों में गुरुवार को छह इंच तक

बरसात हुई। तेज बारिश के कारण करौली के पांचना बांध में एक बार फिर

पानी आना शुरू हो गया, जिसके कारण तीन गेट फिर से खोल गए हैं।15 जिलों में बारिश का अलर्ट है। अगले तीन-चार दिन हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। जयपुर शहर व आसपास के क्षेत्रों और कोटपूतली-बहरोड़ जिले के बानसूर कस्बे में शुक्रवार
सुबह से हल्की बरसात हो रही है। अजमेर में बारिश का दौर शुक्रवार काे पांचवें दिन भी जारी है। अजमेर शहर सहित आसपास के इलाकों में सुबह से बूंदाबांदी हो रही है। शुक्रवार सुबह अजमेर के केसरगंज में तीन मंजिला जर्जर बिल्डिंग गिर गई। बिल्डिंग में व्यावसायिक गतिविधियों का संचालन होता था। हालांकि गनीमत रही कि हादसे के वक्त वहां कोई नहीं था। करौली के पांचना बांध के तीन गेट खोलकर 4000 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। बांध का वर्तमान जल स्तर 258.15 मीटर है। बांध का अधिकतम गेज 258.62 मीटर है। गुरुवार शाम से पानी की निकासी शुरू की गई। पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बरसात भरतपुर के नदबई में 160 मिमी (छह इंच) हुई। दौसा के महुवा में 134, शहर में 95, बेजुपाड़ा में 78, सिकराय में 65, जयपुर के विराटनगर में 103, कोटपूतली में 64, अलवर के कठूमर में 70, थानागाजी में 69, बहरोड़ में 67, नीमराणा में 53, कोटकासिम में 55 मिलीमीटर के अलावा अन्य जगहों पर भी तेज बारिश हुई।

कोटपूतली-बहरोड़ जिले के बानसूर कस्बे में शुक्रवार सुबह 5 बजे से तेज बारिश हो रही है। बारिश से मांची के महादेव वाले खोले में पानी आ गया है।

मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि एक परिसंचरण तंत्र दक्षिणी हरियाणा और आसपास के क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है और मानसून ट्रफ लाइन सामान्य स्थिति पर है। पूर्वी राजस्थान में आगामी पांच-सात दिन अनेक भागों में मेघगर्जन और बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। जयपुर, अजमेर, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश और एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है। बीकानेर संभाग के कुछ भागों और जोधपुर संभाग के कुछ भागों में 9 और 10 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने के आसार हैं।

जयपुर शहर में लगातार पांच दिनों से बादल छाए हुए हैं और रिमझिम बारिश का दौर रूक-रूक कर चल रहा है। मौसम सुहावना होने के साथ साथ शुक्रवार काे अवकाश हाेने के कारण शहर के पर्यटक स्थलों पर सुबह से पर्यटकों का हुजूम उमड़ रहा है। सुबह भी सूर्योदय के बाद भी सूर्यदेव के दर्शन शहरवासियों को नहीं हो सके। मौसम विभाग ने जयपुर शहर समेत जिले के कई इलाकों में हल्की से मध्यम तो कहीं कहीं भारी बारिश होने की आशंका को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के दौसा, अलवर, भरतपुर, और करौली जिले में आज भी भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button