देश

आरबीआई की नोट छंटाई में मिले 11 हजार के जाली नोट : दो हजार के नोट भी शामिल

जोधपुर । आरबीआई द्वारा नोट छंटाई में 11 हजार से ज्यादा जाली नोटों का पता लगा है। यह नोट जोधपुर की तीन बैंक शाखाओं में जमा होने का पता लगा है। इसमें दो हजार के जाली नोट भी शामिल है। जयपुर नोडल थाने से अब जोधपुर के नोडल थाने सरदारपुरा में इस बाबत केस दर्ज करवाया गया है।

जयपुर पूर्व में आरबीआई के प्रबंधक सुमेल अहमद की तरफ से एक रिपोर्ट यहां पर प्रेषित की गई है। इनके अनुसार जोधपुर की एसबीआई स्कैब में सौ रुपए के 12 नोट, एक्सिस बैंक मेें 50 के पांच नोट एवं यूको बैंक शाखा में दो हजार के पांच नोट जाली जमा हुए है। नोटों की छपाई और स्कैनर से मालूम हुआ कि यह नोट वर्ष 2023 मई से वर्ष 2024 के मध्य जमा हुए है। नोट कुल मिलाकर 11 हजार 450 रूपए है। जोकि जाली है। इस बारे में अब अज्ञात शख्स के खिलाफ सरदारपुरा नोडल थाने में यह प्रकरण दर्ज करवाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button