
जन एक्सप्रेस/ अमेठी : जनपद अमेठी में ग्राम निधि खातों और स्वच्छ भारत मिशन के खातों से साइबर धोखाधड़ी कर लाखों रुपये निकालने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। थाना मोहनगंज, थाना इन्हौना और स्वाट/सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लैपटॉप, डोंगल, चेकबुक, मोबाइल फोन और नकदी बरामद की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग ग्राम पंचायत निधि खातों से अवैध तरीके से रुपये निकाल रहे हैं। इस सूचना पर थाना मोहनगंज प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह, स्वाट/सर्विलांस टीम प्रभारी अनूप कुमार सिंह और थानाध्यक्ष इन्हौना अमरेन्द्र सिंह ने संयुक्त टीम बनाकर 11 मार्च 2025 को सुबह 09:19 बजे चार संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अमरेश कुमार पुत्र रामनाथ, निवासी तेंदुआ, थाना बाजार शुक्ल, आदित्य पुत्र चित्रपाल, निवासी पूरे गेंदई, थाना अमेठी, शिवपूजन यादव पुत्र शिशुपाल सिंह, निवासी बंदीपुर, थाना मल्लावा, हरदोई और सिरताज अहमद उर्फ सिराज अहमद पुत्र स्व. मुमताज अहमद, निवासी काजीपट्टी, थाना गौरीगंज, अमेठी के रूप में हुई। पूछताछ में पता चला कि गिरोह का मास्टरमाइंड सिराज अहमद था, जो डीपीआरओ कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में कार्यरत था। उसने अमरेश कुमार से संपर्क कर फर्जी डोंगल बनवाया और ग्राम पंचायत खातों से रुपये निकालने की साजिश रची। 5 मार्च 2025 को इन्हौना ग्राम प्रधान के खाते से ₹9,85,000/- और 7 मार्च 2025 को रस्तामऊ ग्राम पंचायत के खाते से तीन बार में कुल ₹14,60,775/- की निकासी की गई।
पुलिस ने मौके से लैपटॉप, दो डोंगल, चार मोबाइल फोन, दो चेकबुक, एक पासबुक और ₹4,800/- नकद बरामद किए हैं। इस मामले में पुलिस ने अधिकांश धनराशि को संबंधित बैंक खातों में फ्रीज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक अमेठी ने इस उत्कृष्ट कार्य के लिए पूरी टीम को सराहना दी है। साथ ही मामले में शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।