मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रारम्भ हुआ स्वास्थ्य दल-आपके द्वार अभियान
जयपुर । बारिश के मौसम में विशेषकर अगस्त, सितम्बर व अक्टूबर माह में मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया जैसी मच्छर जनित बीमारियां ज्यादा फैलती हैं। इसलिए मच्छरों के फैलाव को रोकने व बीमारियों की रोकथाम के लिए जयपुर जिले में स्वास्थ्य दल आपके द्वार अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान चिकित्सा विभाग की टीमें मच्छरों से निजात पाने के उपायों के साथ ही मौसमी बीमारियों के प्रसार को रोकने के लिए आमजन को जागरूक करेंगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. विजय सिंह फौजदार ने बताया कि स्वास्थ्य दल आपके द्वार अभियान के अंतर्गत सोर्स रिडक्शन, एन्टीलार्वल, एन्टीअडल्ट गतिविधियां की जाएंगी स्वास्थ्य- कार्मिकों द्वारा घरों के कंटेनरों जैसे पानी की टंकियां, कूलर, ड्रम, परिंडे, गमले, फ्रीज की ट्रे और छतों रखे पानी जमा हो सकने वाले टायर, कबाड़ आदि की जांच की जाएगी।
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम, (स्वास्थ्य) डॉ. इंद्रा गुप्ता ने बताया कि इस दौरान पानी से भरे कंटेनरों और जल-भराव वाले स्थानों पर मच्छरों की व्युत्पत्ति को रोकने के लिए दवा डाली जाएगी। बुखार के मरीजों को चिन्हित करने के साथ ही आमजन को मौसमी बीमारियों के प्रति जागरूक किया जाएगा। अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मी आपके घर पर सर्वे के लिए आए तो उन्हें सही सूचना दें। साथ ही पानी के स्रोतों को चेक करने दे।